Search

March 15, 2025 2:08 am

आरसेटी द्वारा 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ।

राजकुमार भगत

पाकुड़। सोमवार को सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रबंधन पर तीस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । जिसका उद्घाटन जिला अग्रणी प्रबंधक धनेश्वर बेसरा, निदेशक आरसेटी पाकुड़ राजेश कुमार मिश्रा,जेएसएलपीएस पाकुड़ के जिला प्रबंधक शुभम कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, पाकुड़िया निर्मल कुमार और वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक आरसेटी पाकुड़ अमित कुमार वर्धन ने संयुक्त रुप से किया। धनेश्वर बेसरा ने दीदियों को आय में वृद्धि के कई उपाय बताते हुए हौसला बढ़ाए। राजेश कुमार मिश्रा ने दीदियों को प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने के लिए उत्साहित किए। शुभम कुमार सिंह ने दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्यूटी पार्लर के माध्यम से आत्मनिर्भर बना जा सकता हैं और अपनी आय मैं वृद्धि किया जा सकता है।निर्मल कुमार ने दीदियों को शुभकामनाएं देते हुए पूरे लगन और मेहनत के साथ इस प्रशिक्षण कार्य को पूरा करने की अपील की।अमित कुमार बर्धन ने कहा कि वर्तमान समय में हुनरमंद होना नितांत आवश्यक है। महिलाएं स्वालंबी बन सकती हैं। पाकुड़ जिला की महिलाएं स्वरोजगार कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। दीदियों को ब्यूटी पार्लर के साथ ही विपणन, उदमी योग्यता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग, बीमा आदि से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी । कार्यक्रम में संकाय वापी दास, कार्यलय सहायक शिबू कुनाई , मोतीलाल साहा ,कार्यक्रम के प्रशिक्षक चंपा पाल उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर