मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना मुर्मू ने सौंपी ₹1.83 लाख की सहयोग राशि
पाकुड़ : जिले के पीवीटीजी (अत्यंत पिछड़े जनजातीय समूह) समुदाय के 51 टीबी मरीजों को अब स्वास्थ्य व पोषण का अतिरिक्त सहारा मिलेगा। झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (JIASOWA) ने प्रोजेक्ट जागृति के तहत इन सभी मरीजों को छह माह की अवधि के लिए गोद लिया है। इस अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. के.के. सिंह को ₹1,83,600 (एक लाख तिरासी हजार छह सौ रुपये) का चेक सौंपा। यह राशि टीबी मरीजों के पोषण और स्वास्थ्य सुधार में खर्च की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार “टीबी मुक्त झारखंड” के लक्ष्य को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा, “समाज के सबसे वंचित वर्गों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। JIASOWA की यह पहल सराहनीय है और इससे समुदाय के जीवन में ठोस सुधार देखने को मिलेगा। यह कदम न केवल पीवीटीजी समुदाय के लिए उम्मीद की नई किरण है, बल्कि जिले को “टीबी मुक्त झारखंड” के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम भी है।

Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
