Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 10:45 pm

Search
Close this search box.

ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में ESAF बैंक की चित्रांकन प्रतियोगिता सम्पन्न, 60 विद्यार्थियों ने दिखाया अपनी प्रतिभा।

राजकुमार भगत

ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ में इसाफ (ESAF) बैंक द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 60 विद्यार्थी सम्मलित हुए। इस कार्यक्रम में इसाफ (ESAF) बैंक पाकुड़ शाखा के ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर अजित कुमार गुप्ता, ब्रांच ऑफिसर अतुल कुमार ठाकुर एवं करण कुमार उपस्थित थे। मैनेजर अजित कुमार गुप्ता ने बच्चों को संबंधित करते हुए कहा कि इसाफ बैंक बच्चों में प्रतिभा के विकास के लिये हमेशा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। प्रतियोगिता में सम्मलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को बैंक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से संबंधित सभी सामग्रियाँ जैसे चार्ट पेपर, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, कलर आदि इसाफ बैंक की ओर से प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन ए, बी, सी, डी चार समूहों में किया गया। प्रतियोगिया का थीम क्रमशः फ्रूट बकेट, विलेज लाइफ, स्कूल लाइफ, इंडियन हेरिटेज था। ग्रुप ए से क्रमशः नम्रता कुमारी, सादिक मोमिन एवं नेहा कुमारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी से क्रमशः आशी कुमारी, स्टेंसिला सोरेन एवं देबन्ना सिंह रॉय ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डी से पवन मंडल, मेघा रानी एवं सत्यम कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागियों को इसाफ बैंक की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में विद्यालय की कला शिक्षिका सुष्मिता मंडल सहित प्राणु प्रधान, ज्योत्स्ना भौमिक, सेजल खेतान झा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर