Search

March 15, 2025 1:56 am

महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम,असकंधा व खांपुर पंचायतों में मनरेगा योजना में हो रही लूट उजागर।

चौरसिया बंधु के साथ खड़े मुकेश सबका साथ सबका विकास।

बजरंग पंडित

किसान व मजदूरों के लिए बनी सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना को इसके अधिकारी एवं उनके नुमाइंदे पलीता लगा रहे हैं। यह योजना से वास्तविक लाभार्थी लाभ उठाने से वंचित होते दिख रहे हैं। जिसे योजना का लाभ मिल भी जाती है, उनका योजना आलापदाधिकारी व गांव के ही बिचौलियों का गिद्ध दृष्टिकोण उसपर पड़ ही जाती है, और योजना नाम मात्र ही बनकर रह जाती है. इसी तरह सरकार की राशि को आलापदाधिकारी और बिचौलियों की सांठगांठ से जैसे तैसे काम किये पैसा निकासी कर लिया जाता है। इन दिनों मनरेगा योजना की लूट का उजागर लगातार महेशपुर में देखी जा रही है। ताजा मामला शहरग्राम, असकंधा और खांपुर पंचायत में लूट का उजागर हुआ है। बताते चलें कि शहरग्राम पंचायत के अमलागाछी में 2023-24 की बिरसा हरित योजनांतर्गत किसान बुदरी कुमार भगत, पूजा देवी, मुन्ना कुमार भगत के जमीन पर सिंचाई कूप व बिरसा हरित योजना के तहत पौधा लगाया गया था लेकिन कुछ महीनों के अंदर ही इस योजना का पोल खुल गया. वर्तमान में इस योजना स्थल में एक भी पेड़, पौधा नहीं है. सब सूखे पड़े है. वही असकंधा पंचायत अंतर्गत भागाबांध गांव में मलिन मरांडी के तालाब में मात्र 4 से 5 फुट काम कराया गया. और बिल काम से काफी ज्यादा निकासी का मामला सामने आया है. वही असकंधा पंचायत में ही दूसरी और विनोदपुर गांव में दो खेल मैदान 23-24 को समतलीकरण कराने के लिए सरकार की राशि खर्च की गई. मात्र दस से पंद्रह हजार खर्च कर कई गुना रूपया की निकासी कर ली गई है,लेकिन यहां भी काम से ज्यादा रूपेयों की़ निकासी कर ली गई. दोनों ही काम में चौरसिया बंधु का कमाल है जिनके साथ दे रहे हैं विभाग के मुकेश। वही असकंधा पंचायत के बोरियो गांव में एक लाभुक को सिंचाई कूप स्वीकृति दी गई थी. वहां भी इन बिचौलियों ने सेंधमारी करते हुए 25 फिट खोदकर ही राशि की निकासी कर ली. इन सब के बीच खांपुर पंचायत कैसे पीछे रहता. यहां भी आलापदाधिकारी व बिचौलियों की सांठगांठ बहुत मजबूत है. खांपुर पंचायत अंतर्गत दतोई गांव में मनरेगा योजना का लूट साफ-साफ देखने को मिल जाएगा. ताजा मामला जगरनाथ मरांडी के जमीन पर सिंचाई कूप व बिरसा हरित योजना में लूट देखी जा रही है. मजे की बात तो यहां यह है कि जगरनाथ मरांडी से सटे रानी मुर्मू के जमीन पर सिंचाई कूप व बिरसा हरित योजना का स्वीकृति दे दी गई. फिर अधिकारी व बिचौलियों ने गांव के अंदर भोलेभाले लोगों को जाल में फंसाकर महात्वाकांक्षी योजना को जैसे तैसे पूरा कर निकासी करने में लग गया. यदि इन सभी पंचायत में वरीय अधिकारियों की हर एक बिंदु जांच की जाय, तो मनरेगा योजना में लूट की छूट सामने आ जायेगा. खैर जो भी हो अब यह देखना है कि जिले के डीसी साहब इस महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना में लूट में क्या कार्यवाही करते हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर