अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मोहली गायपाथर गांव में जहरीला सांप का काटने से एक बच्ची का मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार की सुबह चार बजे की है । मोहली गायपाथर गांव में अपने घर में सिकंदर टुडू की ग्यारह वर्षीय पुत्री इलिसा टुडू चार बजे भोर में जमीन पर विस्तार में सोई हुई थी। उसी दौरान रेंगते हुए एक जहरीला सांप वहां आया और बच्ची को काटकर भाग गया। बच्ची चिल्लाने लगी और स्वजनो को बताया। रोने की आवाज सुनकर स्वजन पहुंचे और तुरंत उसे रामपुरहाट अस्पताल ईलाज के लिए ले गए जहां उपचार के दौरान दोपहर 11 बजे बच्ची की मृत्यु हो गई । परिजनों ने बताया कि पहाड़ी चीती नामक सांप का काटने से बच्ची की मृत्यु हो गई है। मृत्यु के बाद बच्ची का पोस्टमार्टम रामपुरहाट अस्पताल में ही कराया गया । पोस्टमार्टम के बाद घटना की सूचना पाकुड़िया थाना को दी गई।