Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:35 am

Search
Close this search box.

मोबाइल रिचार्ज के नाम लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

साइबर अपराधियों ने दिया ठगी को अंजाम।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया गूगल से मोबाईल रिचार्ज करने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का एक साईबर अपराध के मामले में हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को पाकुड़िया थाना पहुंचकर स्थानीय पुलिस का सहयोग से घटना में शामिल अपराधियों को खंगाला । खंगालने के बाद साईबर अपराध में संलिप्त संदिग्ध एक अपराधी को हरियाणा पुलिस ने चिन्हित करने में सफलता पाई है। मामले में संलिप्त चिन्हित हुए युवक 20 वर्षीय सनाउल अंसारी ,पिता असराफुल अंसारी ग्राम लकड़ापहाड़ी,थाना पाकुड़िया जिला पाकुड़ का बताया जाता है । हरियाणा राज्य के नारनौल साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार एवं मुकेश कुमार द्वारा तफ्तीश के बाद पाकुड़िया पुलिस के सहयोग से सनाउल अंसारी को पाकुड़िया थाना में बुलाकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में साईबर अपराध में सनाऊल अंसारी का एटीएम उपयोग होने की बात सामने आई है । पूछताछ पूरी होने के बाद हरियाणा पुलिस ने सनाऊल अंसारी को 41 ए धारा के तहत नोटिस निर्गत कर 23 जुलाई 2024 को दिन 10 बजे हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला अंतर्गत नारनौल साईबर थाने में हाजिर होकर पुलिसिया जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया और शनिवार को हरियाणा रवाना हो गई । इधर पूछताछ पूरा होने के बाद 41 ए का नोटिस प्राप्त करने के बाद सनाउल अंसारी भी स्वेच्छा से स्वजनो को साथ लेकर साईबर थाना नरनौल के लिए रवाना हो गए । विदित हो कि हरियाणा राज्य अंतर्गत महेंद्रगढ़ जिला के नारनौल थाना निवासी धर्मपाल के शिकायत पर दिनांक 22 मई 2023 को कांड संख्या 08/2023 में आईपीसी एक्ट 1860 के धारा 406,420 के तहत प्राथमिकी नारनौल साइबर थाना में दर्ज की गई थी । दर्ज प्राथमिकी में धर्मपाल ने आरोप लगाया है कि दिनांक 10 मार्च 2023 को सुबह 9.50 बजे उन्होंने फास्ट टैग रिचार्ज करने के लिए गूगल का कस्टमर केयर नंबर 9395 में फोन किया ।कस्टमर केयर नंबर में फोन करने पर उसने पिछला रिचार्ज का डिटेल मांगा और उसे पिछला रिचार्ज का डिटेल बता भी दिया । डिटेल देने के बाद कस्टमर केयर ने फास्टट्रैक मोबाईल एप डाउनलोड करवाई और उनके खाते से 282498 रूपया ठगी करके निकासी कर लिया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर