एस कुमार
लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी क्लास मिशन के तहत खुशी क्लास महेशपुर के कई विद्यालय व गांवों में चौपाल लगाकर स्कूली बच्चे व लोगों को जागरूक करने का काम किया. वही महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने खुशी क्लास के अंतिम दिन महेशपुर थाना परिसर में मंगलवार को खुशी क्लास के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान, शिक्षक सरोज पांडेय व संदीप कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर गढ़बाड़ी विद्यालय के स्काउट गाइड के छात्र- छात्राओं ने भी खुशी क्लास में खुश होकर खुशी क्लास के संस्थापक श्री चौहान का सम्मान करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया. वही एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि खुशी क्लास खुशहाल जिंदगी जीने का मंत्र है. कहा कि आज के इस भागदौड़ जिंदगी में समाज तनाव, डिप्रेशन में चला जा रहा है. यहां तक की बच्चे आत्महत्या करने लगे हैं. ऐसे में यह खुशी मिशन समाज के लिए अमृत के समान है. खुशी मिशन के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान के द्वारा गांवों में खुशी चौपाल और स्कूल- कॉलेजों में खुशी क्लास लगाकर तनाव, डिप्रेशन, आत्महत्या की प्रवृत्ति के खिलाफ मुहिम चलाने का यह अभियान काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक यदि सभी क्षेत्र में हो तो हर एक छात्र- छात्रा आसमान छूने का काम करेंगे. वही खुशी क्लास के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान ने अपने हाथों लिखी गई किताब “अपने जीवन मे रोज लगाएं खुशी क्लास” को एसडीपीओ, थाना प्रभारी व शिक्षक को भेंट की. मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, खुशी क्लास के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान, शिक्षक सरोज पांडेय, संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे।