Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:00 am

Search
Close this search box.

अंतरराष्ट्रीय वृद्धा दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया अंतरराष्ट्रीय वृद्धा दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया में मंगलवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत के द्वारा वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य की जांच जैसे बीपी, शुगर गठिया, हृदय, श्वास संबंधी, दंत एवं नेत्र, नाक, कान, गला आदि की जांच कर समुचित सलाह दी गई। मौके पर स्वास्थ्य केंद्र पर वृद्ध लोगों को सम्मानित करते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जानकारी एवं खान पान की सही सलाह दी गई । इस दौरान बताया गया कि हृदयाघात से कैसे बचा जा सकता है । इसके लिए लोगों को नियमित शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच कराने, खून में नियमित रूप से कोलेस्ट्रॉल की जांच कराने, नियमित व्यायाम करने, संतुलित आहार लेने, तनाव मुक्त जीवन अपनाने, तंबाकू सेवन नहीं करने, वजन की नियमित जांच कराने की सलाह दी गई। ताकि हृदयाघात से बचा जा सके ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर