Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 11:10 pm

Search
Close this search box.

डिजिटल ए टू जेड पब्लिक स्कूल, जमशेरपुर के द्वारा चलाया गया मतदान जागरूकता अभियान।

राजकुमार भगत

पाकुड़| विधानसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है| इसी क्रम में समवार को डिजिटल ए टु जेड के द्वारा बेलडंगा से शंति मोड तक मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से अभिभावकों एवं दुकानदारों को मतदान का महत्व को समझाते हुए, अपने मतदान का सही उपयोग करने हेतु जागरूक करते हुए, सभी को 20 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया| इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक वसिम आकराम, प्राचार्य उत्तम कुमार, राज कुमार शर्मा, मो० सुलतान आहमद, मो० मुरसलिन,मो० लुतफुल हक, परबेज आलाम, साहवाज आलाम, मसिउर रहमान, मुरसिदा खातुन, इमतीयाज आलाम अदि शिक्षक उपस्थित रहे|
मतदाताओ से की अपील

कार्यक्रम के मध्यम में शंति मोड में निदेशक वसिम आकराम ने मतदाताओ से अपील की गई कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें| अपने परिवार व आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें|

लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश

हमारे पूर्वजों ने जो ख़ाव देखा उन्हें बरकरार रखें|वसिम ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर व्यक्ति वोट करें|
पहले मतदान फिर जल पान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर