इकबाल हुसैन
महेशपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों फर्जी एटीएम लॉटरी टिकटों की बिक्री खुलेआम हो रही है। एक तरफ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने के बीच यह लॉटरी का खेल अब और खुले आम हो गया है। फर्जी लॉटरी विक्रेता निर्भीक होकर अपना कारोबार चला रहे हैं, जिसमें सिस्टम का समर्थन होने की खबर प्राप्त है। फर्जी लॉटरी विक्रेता अपने एजेंटों के माध्यम से प्रखंड के हर कोने में लालच देकर लोगों को ठग रहे हैं। उनका कारोबार इतना फैल गया है कि सब्जी मंडी की तरह टिकट बिक रहे हैं। एक लॉटरी विक्रेता ने बताया कि नीचे से लेकर उपर तक मलाई पहुंचाई जाती है, जिससे वे निर्भीक होकर अपना कारोबार चला रहे हैं। यह पूरा मामला प्रशासन की अनदेखी और मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है। महेशपुर थाना क्षेत्र में फर्जी एटीएम लॉटरी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जरूरत है, ताकि लोगों को ठगने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।
पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में फर्जी एटीएम टिकट की बिक्री की खबर नही है, अगर किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध टिकट का कार्य किया जा रहा है तो पुलिस जरूर करवाई करेगी।