यासिर अराफ़ात
पाकुड़ : पाकुड़ प्रखंड के सदर अस्पताल में नजीर शेख काफी दिनों से गंभीर बीमारी के कारण भर्ती है. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर उन्हें उन्हें खून चढ़ाने की सलाह दी. लेकिन परिवार वालों ने खून का इंतजाम नहीं कर सके. इसकी खबर जब यूथ चैरिटी के सदस्यों को मिली रांडागा पंचायत के रहने वाले
यूथ चैरिटी के सदस्य शमीम अख्तर ने खून देने के लिए ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान कर दिया. जिससे पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए काफी मददगार साबित हुआ. शमीम अख्तर के खून देने के पश्चात पीड़ित व्यक्ति के परिवार वालों ने शमीम अख्तर को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की और उसके लिए दुआ भी की. बताते चलें कि यूथ चैरिटी लगातार जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग के साथ-साथ रक्तदान, जरूरतमंदों को निशुल्क दवाई का इंतजाम, जरूरतमंदों को इलाज का इंतजाम, गरीब तबके के लोगों को आर्थिक सहयोग, जरूरतमंदों की शादी में भी आर्थिक सहयोग की सेवाएं देते आ रही है यह संस्था. जिससे इस क्षेत्र में यूथ चैरिटी काफी मशहूर हो रही है. यूथ चैरिटी की जनभावना वाली सेवा को देखते हुए क्षेत्र के बहुत सारे लोग इस संस्था से जुड़ने लगे हैं.