सुस्मित तिवारी
हिरणपुर (पाकुड़) सड़क सुरक्षा के तहत बिना हेलमेट और शराब पीकर चलने वाले चालक का जांच अभियान चलाया गया, उक्त अभियान पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश पर हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एएसआई किशोर कुमार टुडू और पुलिस बल ने मिलकर हिरणपुर थाना के सामने मोटरसाइकिल जांच अभियान चलाया।
जांच अभियान में दर्जनों मोटरसाइकिल का जांच किया गया जिसमें कई वाहनों को जुर्माना के लिए डीटीओ पाकुड़ को भेजा गया है। उक्त संबंध में हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि आज पहला दिन था जिसमें मुख्य रूप से हेलमेट का जांच किया गया तथा सभी को चेतावनी देकर छोड़ा गया, इन्होंने कहा कि उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगी ताकि सड़क दुर्घटना को रोका जा सके एवं सड़क सुरक्षा बनी रहे।
