Search

March 14, 2025 9:16 pm

बालू का अवैध उठाव पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर को किया जब्त।

एस कुमार

महेशपुर पुलिस ने सोमवार को काठशाल्ला गांव के समीप बांसलोई नदी के किनारे निजी जमीन से बालू का उठाव करने की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने नदी के किनारे से बालू का उठाव करते तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि नदी किनारे बालू का उठाव की शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्यवाही करते हुए तीन ट्रैक्टर जब्त कर वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। यह कार्रवाई अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए की गई है। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध बालू उठाव पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध बालू उठाव की शिकायतें पुलिस को दें, ताकि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर