Search

July 31, 2025 10:05 pm

सड़क सुरक्षा टीम ने चलाया जांच अभियान, 20 वाहनों से वसूला 21650 रुपये का जुर्माना।

एस कुमार

जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा टीम के कर्मीयों ने थाने के सामने जांच अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक भी किया. वही सड़क सुरक्षा टीम के अजहर अंसारी व अमित कुमार एवं महेशपुर थाने के एसआई दीपक कुमार, एएसआई बिपिन कुमार व जयशंकर राम ने जवानों के साथ मिलकर कई वाहनों का डिक्की, हेलमेट सहित संबंधित कागज़ातों की जांच की. साथ ही बिना हेलमेट वाहन न चलाने, बिना शीट बेल्ट लगाए कार एवं अन्य चार पहिया वाहन न चलाने और तेजगति वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने को लेकर सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का अनुपालन करने व यातायात नियमो के प्रति जागरूक रहने को लेकर भी जागरूक किया गया. वही जांच अभियान में सड़क सुरक्षा टीम ने बिना कागजात व बिना हेलमेट के 20 वाहन से 21650 रुपये का जुर्माना वसूला।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand