जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक पाकुड़ को उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर पूरे राज्य में मिला दूसरा स्थान।
सतनाम सिंह
रेडिशन ब्लू होटल,राँची में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सेमिनार सह जागरूकता अभियान 2025 का किया गया आयोजन। इस आयोजन में जिला पाकुड़ को मिला राज्य मे तीसरा स्थान सड़क दुर्घटनाओं को रोक लगाने हेतु नई सोच के साथ सबसे ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम करने एवं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक पाकुड़ को उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर दूसरा स्थान मिला। इस उत्कृष्ट कार्य हेतु परिवहन मंत्री श्री दीपक बिरुवा एवं कृपानंद झा, सचिव, परिवहन विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया। इसको लेकर उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पूरे जिलेवासी को बधाई देते हुए सड़क सुरक्षा की अहमियत को रेखांकित करते कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

