Search

November 1, 2025 1:16 am

एफएसएसबी लोगांव के और से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के एफएसएसबी लोगांव के ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो संयोजक मंडली सदस्य सह जिप सदस्य समसून मुर्मू शामिल हुए । वही खेल कमिटी के अध्यक्ष पापू मार्कुस नें जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल खेल 16 टीमों के बीच होना है । उद्घाटन मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फुटबॉल में किक मारकर किया ।वही उद्घाटन मैच एफसी आसनाडांगल वनम एफसी वाइट स्टोन पटना की टीम के बीच हुआ । जिसमे एफसी असनाडांगल की टीम ने एफसी वाइट स्टोन पटना की टीम को एक गोल से पराजित कर क्वाटर फाइनल में जगह बनाया ।वही प्रतियोगिता में विजेता टीम को बड़ा खस्सी एवं उपविजेता टीम को छोटा खस्सी देकर पुरुष्कृत किया गया जायेगा । इस मौके पर शिबजतान मुर्मू , मानू मरांडी,दिलीप मुर्मू,जोग मांझी दिलीप मुर्मू , ढेना मरांडी ,चौकीदार सुरीन मुर्मू ,संजू मुर्मू सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर