इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के एफएसएसबी लोगांव के ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो संयोजक मंडली सदस्य सह जिप सदस्य समसून मुर्मू शामिल हुए । वही खेल कमिटी के अध्यक्ष पापू मार्कुस नें जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल खेल 16 टीमों के बीच होना है । उद्घाटन मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फुटबॉल में किक मारकर किया ।वही उद्घाटन मैच एफसी आसनाडांगल वनम एफसी वाइट स्टोन पटना की टीम के बीच हुआ । जिसमे एफसी असनाडांगल की टीम ने एफसी वाइट स्टोन पटना की टीम को एक गोल से पराजित कर क्वाटर फाइनल में जगह बनाया ।वही प्रतियोगिता में विजेता टीम को बड़ा खस्सी एवं उपविजेता टीम को छोटा खस्सी देकर पुरुष्कृत किया गया जायेगा । इस मौके पर शिबजतान मुर्मू , मानू मरांडी,दिलीप मुर्मू,जोग मांझी दिलीप मुर्मू , ढेना मरांडी ,चौकीदार सुरीन मुर्मू ,संजू मुर्मू सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे ।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


