राजकुमार भगत
पाकुड़ ।शहरकोल स्थित जयसवाल धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष प्रेम भगत के द्वारा किया गया. समारोह की शुरुआत भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर रंग गुलाल अर्पित कर किया गया इसके साथ-साथ आरती और पूजन किया गया. मौके पर उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रेम भगत के द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जयसवाल समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. उन्होंने होली त्यौहार के महत्व की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह रंगों का त्यौहार है और यह आपसी भाईचारे का संदेश देता है हमें आपस में मिलजुल कर होली मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है समाज के सभी लोगों के बीच सम्मान की भावना बढ़ाना. उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर परिवार के सभी लोग एक स्थान पर इकट्ठा हो और आपस में सारे भेदभाव मिटा कर एक दूसरे को प्यार और सम्मान दे. होली मिलन समारोह के अवसर पर कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इसके अलावा नाना प्रकार के व्यंजन भी भरोसे गए. मौके पर सभी लोगों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. समारोह के समापन के मौके पर प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को गिफ्ट दिया गया. मौके पर समाज के सचिव राजेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल आनंद चौधरी रवि जायसवाल विजय जायसवाल संजय जयसवाल प्रकाश जायसवाल राम जी भगत,अशोक भगत, नारायण भगत, जय प्रकाश जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, प्रमोद चौधरी, महिला मोर्चा की पूनम देवी, रंजीता जयसवाल,सरोज जायसवाल, मीनू जायसवाल, पूनम जायसवाल, ममता जायसवाल, सपना जायसवाल, रिंकी जायसवाल समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.