अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खकसा स्थित बंद पड़े खदान से पाकुड़िया पुलिस ने सोमवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।खकसा स्थित बंद पड़े खदान के पानी में तैरते हुए शव को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।मौके पर थाना के एस आई मजिस्टर साह पुलिस जवानों संग पहुंच कर शव को ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर निकाला और थाना लाया।शव की पहचान महेशपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के केताउल अंसारी उम्र लगभग 35 वर्ष पिता इस्लाम मियां के रूप में किया गया है।परिजनों के उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम हेतु पाकुड़ भेज दिया।परिजनों के अनुसार मृतक शुक्रवार को बड़कियारी हटिया के लिए निकला था इसके बाद से घर नहीं पहुंचा। जिसकी जानकारी महेशपुर थाना को भी दी गई थी।थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा किया जा सकता है।
