Search

July 27, 2025 6:42 pm

झारखण्ड राज्य आजीविका प्रमोशन सोसाइटी ‘पलाश’ ने आयोजित किया वीमा जागरूकता कार्यक्रम।

अब्दुल अंसारी

झारखण्ड राज्य आजीविका प्रमोशन सोसाइटी ‘पलाश’ के सौजन्य से बुधवार को चार संकुल संगठनों में एक दिवसीय वीमा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंक प्रबंधकों ने शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया।
बीपीएम बासुदेव प्रसाद साह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बीमा क्लेम की प्रक्रिया को समझाना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना गरीबों के लिए सस्ते किस्तों में उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में लगभग 500 महिलाओं ने भाग लिया और बीमा के महत्व और इसके लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बीपीओ राजीव कुमार, बीएपी तुलसी गुप्ता, पीआरपी लक्ष्मी और अमित ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान लोगों को बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में दुर्घटनाओं या किसी भी बीमारी से मृत्यु पर 2 लाख रुपये की राशि बीमा धारी के नोमानी को दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य गरीबों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

लाइव क्रिकेट स्कोर