Search

July 27, 2025 6:43 pm

लाभुको को 250 निर्मित अबुआ आवास में कराया गया गृहप्रवेश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): अबुआ आवास योजना के 250 लाभुको को बुधवार को प्रखण्ड के अधिकांश गांवो में विधिवत गृह प्रवेश कराई गई। डांगापाड़ा में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सन्तोष कुमार , मुखिया बाले हेम्ब्रम के उपस्थिति में छह लाभुको को गृहप्रवेश कराई गई। जहां इसको लेकर लाभुक ने परम्परागत रूप से पूजा अर्चना की व मिठाई का वितरण किया। इसके बाद दराजमाथ , बिन्दादिह आदि गांवों में भी गृहप्रवेश कराई गई। उधर बीडीओ टुडू दिलीप , प्रखण्ड प्रमुख रानी सोरेन , उप प्रमुख अब्दुल गनी , झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष इसहाक अंसारी के उपस्थिति में सुंदरपुर , चकलखनपुर आदि गांवों में जाकर लाभुको को गृहप्रवेश कराई गई। जहां लाभुको को काफी खुशी देखी गई। बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 -24 में हिरणपुर प्रखण्ड में 866 अबुआ आवास योजना स्वीकृत हुई थी। इसमे से अभी तक 469 आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमें से 250 लाभुको को आज गृहप्रवेश कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 – 25 में 1733 आवास योजना स्वीकृत हुई है। जिसका निर्माण कार्य संचालित है। इस अवसर पर पंचायत सचिव किशोर मांझी , पास्टर सोरेन , रामसुंदर दास , रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

लाइव क्रिकेट स्कोर