Search

July 27, 2025 8:03 pm

बांसलाई नदी के पुल पर जलजमाव, राहगीरों को हो रही परेशानी।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के गढ़बाड़ी से लखीपुर सब्जी मंडी के पास बांसलाई नदी पर बने उच्च स्तरीय पुल पर बारिश के बाद जलजमाव हो जाता है, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पुल से रामपुर, मुर्गाडांगा, खांपुर, जयपुर, अस्कंधा समेत दो दर्जन गांव के लोग आना-जाना करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से इस पुल के ऊपर जल जमाव हो रहा है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है। जल जमाव के कारण पुल की आयु घटने की आशंका है और जर्जर होकर पुल के गिरने की भी संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग से पुल पर हो रहे जल-जमाव हटाने की मांग की है। पुल पर जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे ही जल जमाव रहे तो पुल की स्थिति और भी खराब हो सकती है। इसलिए पथ निर्माण विभाग को इस समस्या का समाधान करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर