अब्दुल अंसारी
Also Read: दो दिवसीय लिटिल चैंप एवं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, विजेता टीमों को किया गया सम्मानित।
उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार डॉ मंजर आलम ने पुलिस पदाधिकारी एएसआई महादेव चौधरी, निलनाथ सिंह एवं जवानों के साथ शनिवार को पाकुड़िया बाजार के दर्जनों दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तम्बाकू गुटखा आदि निषिद्ध पदार्थ बिक्री करते नहीं पाया गया। डॉ मंजर आलम ने दुकानदारों को गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट आदि निषिद्ध पदार्थ नहीं बेचने की हिदायत दी और लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि ऐसे निषिद्ध पदार्थ की बिक्री एवं सेवन प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि अभी छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
इस अभियान में बीपीएम प्रभात दास, जोगेश कुमार, राजकुमार ठाकुर मौजूद थे। डॉ मंजर आलम ने बताया कि तम्बाकू और गुटखा जैसे निषिद्ध पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसकी बिक्री पर रोक लगाना आवश्यक है।


Related Posts
Also Read: महिला की कथित हत्या को लेकर मामला दर्ज।