Search

July 27, 2025 11:18 pm

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

अब्दुल अंसारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर पाकुड़िया में शनिवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना था। लोगों को जागरूक करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जागरूकता रैली निकाली गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि युवाओं में तंबाकू और इससे संबंधित उत्पादों के सेवन की प्रवृति बढ़ी है, जिसका कारण टीवी एवं फिल्मों में तंबाकू, सिगरेट और तंबाकू उत्पादों के सेवन को जिस तरह दिखाया जा रहा है, उसका युवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि तम्बाकू सेवन से फेफड़ों, मुंह, गले और पेट में कैंसर का खतरा रहता है। इससे हृदय रोग, सांस की समस्या और प्रजनन संबंधी विकार भी हो सकती है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए तम्बाकू छोड़ने का संदेश दिया। प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीपीआरओ त्रिदीप शील के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी प्रखंड कर्मियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ मंजर आलम, डॉ गंगा शंकर साह, डॉ प्रीतम कुमारी, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, बीपीओ जगदीश पंडित, प्रभार प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत कुमार दास, कविता मरांडी सहित प्रखंड एवं अंचल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Also Read: E-paper 24-06-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर