Search

July 27, 2025 11:41 pm

स्कॉर्पियो को बचाने में टेलर वाहन पुल से नीचे गिरा, चालक व उपचालक सुरक्षित।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे तसर केंद्र के समीप शनिवार देर रात तेज रफ्तार टेलर वाहन असंतुलित होकर पुल के नीचे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हालांकि घटना में चालक व उपचालक को किसी प्रकार का चोट नही आया है। मिलीजानकारी के अनुसार हाईवा संख्या डब्ल्यूबी 93 बी 8746 गोड्डा की ओर से हिरणपुर जा रहा था कि लिट्टीपाड़ा तसर केंद्र के समीप सड़क पर बना सकड़ा पुल में रात के समय चालक असंतुलित होकर वाहन को लगभग 20 फिट पुल के नीचे पानी मे गिर गया। घटना में चालक व उपचालक बाल बाल बच गया‌। वही चालक इकरामुल हक ने बताया कि तेज रफ्तार से एक स्कॉर्पियो विपरीत दिशा से रॉन्ग साइड से आ रहा था उसी को बचाने के चक्कर में वाहन को संतुलित नहीं कर सका और वाहन सड़क से नीचे जाकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को लेकर छानबीन में जुट गए है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
//for the subcategory part under jharkhand