Search

July 27, 2025 8:50 pm

पाकुड़ में विश्व साइकिल दिवस पर हुआ साइकिल रेस

साइकिल चलाए, बीमारियों को दूर भगाए : सीएस

Also Read: E-paper 31-05-2025

180 छात्रों ने लिया भाग, विजेताओं को दी गई ट्रॉफी और खेल किट

पाकुड़: विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जिला खेलकूद विभाग की ओर से रविवार को बैंक कॉलोनी स्टेडियम में साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से आए 180 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग में समीर अंसारी ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं, अनिल कुमार भगत दूसरे और प्रभु मरांडी तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सुहागिनी हांसदा ने पहला, लक्ष्मी भगत ने दूसरा और पंचमी घोष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विजेताओं को ट्रॉफी और खेल किट मिली

प्रतियोगिता के समापन पर सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री राहुल कुमार और जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और खेल किट देकर सम्मानित किया।

साइकिल चलाने से स्वस्थ रहता है शरीर: सिविल सर्जन

डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने कहा कि साइकिल चलाना न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में साइकिल को शामिल करें।

पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए जरूरी: क्रीड़ा पदाधिकारी

जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने प्रतिभागियों को साइकिल के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा साधन है जो फिटनेस के साथ-साथ प्रदूषण को भी रोकने में मदद करता है। युवाओं को इसे अपनाना चाहिए।इस कार्यक्रम में खेल समन्वयक विवेक रजक, खेलो इंडिया प्रशिक्षक अक्षय बाउड़ी, प्रशिक्षक श्यामल सोरेन, नारायण चंद्र रॉय, प्रोन्नति रानी दास, अंकिता राय, संजू भगत, मनीष कुमार समेत कई अभिभावक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर