Search

January 26, 2026 9:34 pm

पीएम-जनमन और धरती आबा अभियान के तहत विशाल जागरूकता शिविर।

सैकड़ों आदिवासी लाभुकों को मिला योजनाओं का लाभ।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तालपहाड़ी पंचायत सचिवालय में एक भव्य जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दराजमाठ, डुमरिया, गांडो पहाड़ी और संग्रामपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों आदिवासी हितग्राहियों ने भाग लिया। शिविर में आधार अपडेट, ई-केवाईसी, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति व मूल निवासी प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान, जनधन खाता, बीमा योजनाएं, पेंशन योजनाएं (वृद्धा, विधवा, दिव्यांग), स्वरोजगार योजनाएं (पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण, मनरेगा), सिकल सेल जांच तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित लाभ प्रदान किए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि “इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक पात्र आदिवासी परिवार तक सरकार की योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाए, जिससे उन्हें उनका हक और सम्मान मिल सके।
शिविर में पंचायत समिति सदस्य ठकरान सोरेन, मुखिया मीनू हांसदा, प्रभारी कृषि/कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा, राजस्व उपनिरीक्षक सुशांति मुर्मू, पंचायत सचिव अमित कुमार महतो एवं रोजगार सेवक जाहिद अंसारी समेत अनेक अधिकारी, कर्मी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

img 20250625 wa0019573820502728960190

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर