इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड की जयपुर पंचायत में रविवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत वाटर फिल्टर का उद्घाटन किया गया। पंचायत सचिव सौरव सुमन ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर योजना की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर 15वें वित्त आयोग के समन्वयक सायेम अख्तर भी मौजूद रहे। पंचायत सचिव ने बताया कि यह सुविधा 15वें वित्त आयोग की मद से स्थापित की गई है, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में मार्जेम शेख, राजीव घोष, संतो घोष, इकबाल हुसैन समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य के स्तर में सुधार होगा।