Search

July 1, 2025 11:25 pm

हुल दिवस पर NMOPS संघ ने किया सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण

जल-जंगल-जमीन की रक्षा और झारखंडी अस्मिता को बचाने का लिया संकल्प

पाकुड़: नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) की ओर से सोमवार को सिद्धू-कान्हू पार्क में 171वें हुल दिवस के अवसर पर वीर शहीद सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान संघ की ओर से झारखंडवासियों को हुल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।इस कार्यक्रम की अगुवाई NMOPS के जिला संरक्षक मोहम्मद शमसेर आलम ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संथाल विद्रोह (1855) भारत की आजादी की पहली लड़ाई थी, जिसे इतिहास में उचित स्थान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि सिद्धू-कान्हू जैसे महानायकों की कुर्बानी को याद रखना और भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है।कार्यक्रम में वक्ताओं ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा तथा झारखंडी अस्मिता की पहचान को बनाए रखने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। सभी ने संकल्प लिया कि झारखंडियों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं होने दिया जाएगा और राज्य की संस्कृति एवं आस्था पर किसी भी प्रकार की चोट नहीं होने दी जाएगी।कार्यक्रम में आंद्रियास हेंब्रम, गोपाल कुमार, अरविंद हेंब्रम, राजेंद्र मरांडी, थिओफिल सोरेन, नोएल किस्कू, ओपेन हेंब्रम, विजय हांसदा, पांडे, विजय हेंब्रम सहित कई अन्य झारखंडी साथी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर