Search

July 27, 2025 8:12 pm

नब्बे दिवसीय मध्यस्थता अभियान की बड़ी कामयाबी: वर्षों से लंबित वाद का हुआ आपसी सुलह से समाधान।

पाकुड़/ न्याय की राह आसान हुई, जब नब्बे दिवसीय मध्यस्थता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ ने दो पक्षों के बीच वर्षों से लंबित मामले का सफल निपटारा आपसी समझौते से कर दिया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में चल रहे इस विशेष अभियान में प्रशांत कुमार भगत बनाम मो. गुलाम सरवर से जुड़ा सीसी नं. 297/24 (धारा 138 एनआई एक्ट) का मामला आपसी सुलह से समाप्त हुआ। यह वाद अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में विचाराधीन था।
8 जुलाई को एमपी नं. 352/25 के संदर्भ में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता के लिए कई दौर की बातचीत हुई, जिसमें न्यायालय, मध्यस्थ अधिवक्ता और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने अहम भूमिका निभाई। अंततः दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलह करते हुए एक-दूसरे के बीच आपसी लेन-देन निपटाया और मुकदमे को खत्म किया।
इस अवसर पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्जवल बेक, मध्यस्थ अधिवक्ता, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रूपा बंदना किरो सहित टीम के अन्य सदस्यों ने भी सकारात्मक भूमिका निभाई। रूपा बंदना किरो ने बताया कि यह पहल सिर्फ एक विवाद निपटाने की नहीं, बल्कि समाज में न्यायिक चेतना और सौहार्द को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर