Search

July 27, 2025 8:51 pm

सीबीएसई क्लस्टर- lll छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांचक समापन

अक्षय कुमार सिंह

रामगढ़। मंगलवार को राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित CBSE क्लस्टर-III फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। कड़े संघर्ष वाले पल के बाद अंडर 14 ग्रुप में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल पूर्णिया की टीम ने जीबीआरसी स्कूल बोधगया को 3-0 से, अंडर 17 में दयावती मोदी पब्लिक स्कूल चांडिल ने संत माइकल हाई स्कूल पटना को 6-0 से और अंडर 19 में हॉली क्रॉस स्कूल हजारीबाग ने विद्या भारती चिन्मया स्कूल जमशेदपुर को 5-4 से पराजित कर टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। पहले हाफ में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल ने आक्रामक खेल दिखाते हुए एक गोल दागा, जिसका जवाब जीबीआरसी स्कूल बोधगया ने दूसरे हाफ की शुरुआत में शानदार गोल से दिया। मैच के आखिरी दस मिनट में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के राकेश सोरेन ने निर्णायक गोल दागा और अपनी टीम को विजयी बना दिया। अंडर 14 में मैन ऑफ द मैच राकेश सोरेन, वीवीआरएस (09), मैन ऑफ द सीरीज अमन कुमार वीवीआरएस (21) और बेस्ट गोलकीपर पंकज जीबीआरसी (03) रहे। अंडर 17 में मैन ऑफ द मैच दीपक हेंब्रम दयावती स्कूल (07), मैन ऑफ द सीरीज समीर भुईयां दयावती स्कूल (16) और बेस्ट गोलकीपर का खिताब दयाल पारित दयावती स्कूल (01) ने जीता। वहीं दूसरी ओर अंडर 19 में मैन ऑफ द मैच नैतिक विद्या भारती स्कूल (21), मैन ऑफ द सीरीज राजू विद्या भारती स्कूल (16) और बेस्ट गोलकीपर पृथ्वीराज, हॉली क्रॉस स्कूल (01) को मिला। सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल टीम के कप्तान बनेश्वर हांसदा ने जीत के बाद कहा, “यह जीत पूरी टीम की मेहनत और एकता का नतीजा है।” वहीं विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के कप्तान केशव साह ने अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा, “हमने बेहतरीन खेल दिखाया, हमें अपनी जीत पर गर्व है।”
इस टूर्नामेंट के समापन समारोह की शुरुआत राधा गोविंद शिक्षण संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय गोविंद साह और राधा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। अतिथियों के स्वागत सम्मान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह और संस्था सचिव प्रियंका कुमारी ने अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कर समापन समारोह की शोभा बढ़ाई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवशंकर उरांव (पूर्व विधायक), प्रो डॉ डीके सिंह (कुलपति, तकनीकी विश्वविद्यालय झारखंड, रांची), डॉ उमेश प्रसाद, समाजसेवी श्री सी पी संतन, परशुराम साह, रवि साहू और श्री शंकर करमाली उपस्थित रहे। राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह और उपस्थित अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कुलाधिपति श्री साह ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र भेंटकर सबका स्वागत की।।उन्होंने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि राधा गोविंद शिक्षण संस्थान हमेशा खेल और शिक्षा दोनों में संतुलन को महत्व देता है। आने वाले वर्षों में हम और भी बड़े स्तर पर ऐसे आयोजन करवाते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि हार और जीत से बड़ा होता है प्रयास और टीम वर्क। मुझे गर्व है कि रामगढ़ की धरती इस ऐतिहासिक खेल आयोजन की साक्षी बनी। प्रो (डॉ) डीके सिंह ने कहा कि ‘स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ शरीर का निर्माण’ एक प्रसिद्ध कहावत है जो स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के बीच के संबंध को दर्शाता है। इसका मतलब है कि शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। संस्था सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि आज मैदान पर हमने केवल खेल नहीं देखा बल्कि भावी पीढ़ी में छिपी अपार संभावनाओं का प्रदर्शन देखा। राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार मोहंती ने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। इस टूर्नामेंट ने बच्चों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का अद्भुत समन्वय दिखाया। विजेता और उपविजेता दोनों टीमें बधाई की पात्र हैं। राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं बल्कि चरित्र निर्माण का माध्यम है। ऐसे टूर्नामेंट छात्रों को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। हारने वाली टीम निराश न हों क्योंकि हार अगली जीत का बीज होती है। छह दिन तक चले इस आयोजन में खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीम भावना और श्रेष्ठ खेल का परिचय दिया। मौके पर राधा गोविंद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, राधा गोविंद इंटर कॉलेज प्राचार्य सोमा पांडेय, डॉ संजय सिंह, डॉ अनिल कुमार, सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक एवं दर्शकगण उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ संजय सिंह, डॉ रंजना पांडेय, डॉ अमरेश पांडेय, डॉ पूनम, उमा कुमारी द्वारा किया गया। खेल के दौरान मैच की समीक्षा शुभम सोनी व सिकंदर ने संयुक्त रूप से मिलकर की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर