पाकुड़िया (पाकुड़): प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने मंगलवार को पाकुड़िया प्रखंड के हरिपुर और चौकिशाल गांव का भ्रमण कर बिरसा हरित ग्राम योजना और कचरा प्रबंधन व्यवस्था सहित संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत बीडीओ ने हरिपुर गांव से की, जहाँ उन्होंने लाभुक सिमोन टुडू के खेत में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किए गए वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने पौधों की स्थिति, रखरखाव और उनके लाभकारी प्रभावों को लेकर संतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को पौधों की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत वे तेतुलिया पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय चौकिशाल पहुँचे, जहाँ उन्होंने विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति और शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, विद्यालय परिसर में बनाए गए भस्मक (इन्सिनरेटर) और डस्टबिन की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कचरा प्रबंधन को और प्रभावी बनाने की सलाह दी। बीडीओ श्री बनर्जी ने विद्यालय प्रबंधन को साफ-सफाई बनाए रखने, बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, संबंधित पंचायत प्रतिनिधि एवं विभागीय कर्मी भी उपस्थित थे।
