अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड के मध्य विद्यालय परिसर डोमन गड़िया में मंगलवार को प्रोजेक्ट जागृति के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हाल ही में चलाए गए एक्टिव केस सर्च अभियान में चिन्हित रोगियों के समुचित उपचार हेतु लगाया गया था।
शिविर में मलेरिया, कालाजार, डेंगू, फाइलेरिया, टीबी, कुष्ठ, एनीमिया, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच और इलाज किया गया। मौके पर मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने न केवल मरीजों की जांच की, बल्कि उन्हें आवश्यक परामर्श और नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान कीं। डॉ. प्रीतम कुमारी के नेतृत्व में हुई इस स्वास्थ्य पहल में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास, सीएचओ विनोद टुडू, एएनएम और गांव की स्वास्थ्य सहिया की अहम भूमिका रही। डॉक्टरों ने बताया कि यह शिविर उन दर्जनों मरीजों के लिए राहत लेकर आया है, जिन्हें पूर्व में संभावित रोगी के रूप में चिह्नित किया गया था। शिविर में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चिकित्सकों ने स्थानीय सहिया को यह निर्देश भी दिया कि क्षेत्र के बाकी संभावित रोगियों को भी चिन्हित कर समय रहते शिविर में लाया जाए, ताकि उनका इलाज सुनिश्चित हो सके।