Search

July 27, 2025 10:33 pm

पत्नी की हत्या करने के मामले पर हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़): महेशपुर थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर बुधवार को मंडल कारा, पाकुड़ भेज दिया। यह घटना 14 जुलाई को घटी थी, जिसके बाद मृतका की मां द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के धनधारा गांव निवासी कौशल्या देवी ने महेशपुर थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति रविन्द्र चंद्र मड़ैया उर्फ रविन्द्र चंद्र कर्मकार ने गला घोंटकर और फांसी लगाकर की है। इस मामले में आरोपी की मां और भाई को भी नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई दिनेश प्रसाद सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रविन्द्र चंद्र मड़ैया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरोपी को मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर