Search

July 27, 2025 8:59 pm

शहरग्राम के ग्रामीणों ने कोयला कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा, सड़क जाम कर जताया विरोध।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़): प्रखंड अंतर्गत शहरग्राम गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क की बदहाल स्थिति, धूल प्रदूषण और कोयला कंपनियों की अनियमितता के खिलाफ अमड़ापाड़ा-पाकुड़ लिंक रोड को जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने डीबीएल लिमिटेड कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और आरोप लगाया कि ओवरलोड कोयला वाहनों के कारण सड़कें पूरी तरह जर्जर हो गई हैं। उड़ती धूल से न केवल पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, बल्कि लोगों को सांस और त्वचा संबंधी बीमारियां हो रही हैं। शहरग्राम प्लस टू उच्च विद्यालय भी प्रभावित है, जहां खराब सड़कों की वजह से छात्रों की उपस्थिति में गिरावट आई है। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि धूल और टूटे रास्तों के कारण दुकानदारी बुरी तरह प्रभावित है। मरीजों को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो गया है। ग्राम प्रधान बाबूलाल मड़ैया, दिनेश साहा, मंटू साहा, मुखलाल मड़ैया समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया है। समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम जारी था।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर