अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया (पाकुड़)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण को गति देने के उद्देश्य से बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने गुरुवार को प्रखंड के गनपुरा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अबुआ आवासों में बन रहे शौचालय निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत को परखा और संबंधित मुखिया एवं पंचायत सचिव को कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। बीडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्वच्छता मिशन की सफलता तभी संभव है जब हर अबुआ आवास में शौचालय निर्माण समयबद्ध रूप से पूर्ण हो। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मियों से निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने और लाभुकों को समय पर सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान बीपीआरओ त्रिदीप शील तथा कनीय अभियंता भी उपस्थित थे। बीडीओ ने निर्माण स्थल पर लाभुकों से भी बातचीत कर कार्य की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का भरोसा दिलाया।
