Search

September 13, 2025 4:28 pm

समग्र पंचायत उन्नति अभियान की शुरुआत, डीपीआरओ ने किया विभिन्न कक्षों का उद्घाटन।

एस कुमार

समग्र पंचायत उन्नति अभियान को लेकर डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू मंगलवार को महेशपुर पहुंचे. जहां उन्होंने महेशपुर, सीलमपुर, धर्मखांपाड़ा, दमदमा व बड़कियारी पंचायतो में मईया कक्ष, ऊर्जा कक्ष एवं वीडब्ल्यूएससी कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. साथ ही सभी पंचायत भवनों में साफ सफाई, आंगनबाड़ी केंद्र, आवास योजना, पेंशन, मईया सम्मान योजना, राशन स्वास्थ्य, कालाजार, फाइलेरिया, मलेरिया, पौधारोपण को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. और साफ सफाई को लेकर सभी पदाधिकारी, कर्मी व मुखियाओं को शपथ भी दिलाई गई. मौके पर डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू के अलावे बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, सायेम अख्तर, जेई संजय मुर्मू, सचिव, मुखिया सहित अन्य मौजूद थे।

img 20250819 wa0035764325823994183494
img 20250819 wa00362479962644097110412

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर