Search

September 13, 2025 4:28 pm

तिथि भोजन में बच्चो को किया गया पुरस्कृत।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): तिथि भोजन को लेकर बुधवार को हाथकाठी स्थित प्राथमिक विद्यालय हिंदी में कार्यक्रम आयोजित हुई।। जहां बच्चो को बीडीओ टुडू दिलीप ने पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय के सात बच्चो की जन्मदिन को लेकर केक काटा गया। जहां बीडीओ ने सभी बच्चों को जन्मोत्सव केक खिलाया गया। इसके पूर्व स्कूली बच्चों ने मनमोहक गीत की प्रस्तुति की गई। वही अच्छी उपस्थिति , पेंटिंग प्रदर्शनी , विज्ञान प्रोजेक्ट को लेकर बीडीओ ने बच्चो को पुरस्कार दिया। वही उपस्थित अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान शिक्षक दीपक साहा , दानियल किस्कु , मुखिया रगदा सोरेन , सीआरपी रुमीना यास्मीन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर