Search

September 13, 2025 5:32 pm

ईद-ए-मिलादुन्नबी पर अमन और भाईचारे का पैग़ाम, थाना में शांति समिति की बैठक।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया। ईद-ए-मिलादुन्नबी को लेकर मंगलवार को पाकुड़िया थाना परिसर में थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ की तालीमात इंसानियत, अदल और रहमत का पैग़ाम देती हैं। इस मुबारक मौके पर केवल सजावट और जुलूस ही नहीं, बल्कि पैग़ंबर की सीरत से सबक लेकर समाज में शांति, सद्भाव और इंसानियत की सेवा करनी चाहिए। थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि पर्व को पूरी शांति और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी निगरानी होगी। बैठक में एएसआई सोहराब खान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम मियां, मुखलेश अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी सहित कई गण मन मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर