पाकुड़: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नगर थाना क्षेत्र स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने से 04 सितंबर को चोरी हुई आई-स्मार्ट मोटरसाइकिल (संख्या JH21D 2641) को पुलिस ने बरामद करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोकुलपुर हटिया और आसपास के इलाके में देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान गोकुलपुर-बड़हरवा मार्ग पर करीब साढ़े 11 बजे दो युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दबोचे गए। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की बात कबूलते हुए अपने एक अन्य साथी का नाम बताया, जिसे बाद में बाजार समिति क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार युवकों की पहचान अब्दुल मजीद उर्फ सोनु (21), पिता – सनाउल शेख, सा० – चकदमिया, थाना – पाकुड़ (मु०),सोहन साहा (21), पिता – लोगेन साहा, सा० – देवपुर, थाना – हिरणपुर, जिला – पाकुड़, वर्तमान निवास – शरहकोल, डीसी मोड़, थाना – पाकुड़ नगर,रोनी शेख (23), पिता – बदरुल शेख, सा० – मोहम्मदपुर, थाना – शमशेरगंज, जिला – मुर्शिदाबाद (प.बं.), वर्तमान पता – बाईपास रोड, मौलाना चौक, थाना – पाकुड़ नगर के रूप में की गई है।पुलिस आरोपियों के पास से एक आई-स्मार्ट मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH21D 2641) है।छापामारी दल में नगर थाना प्रभारी सहित पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार, मिथुन रजक, सहायक अवर निरीक्षक अनन्त राम व सशस्त्र बल शामिल थे।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






