Search

October 14, 2025 10:35 am

पाकुड़ के मैदान में चमकी प्रतिभा, ‘खेलो झारखंड’ में दमखम दिखाने उतरे जिले के होनहार खिलाड़ी

‘खेलो झारखंड 2025-26’ जिला स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

पाकुड़। झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत ‘खेलो झारखंड 2025-26’ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जिला स्तरीय स्टेडियम, बैंक कॉलोनी में हुआ। मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, एडीपीओ समग्र शिक्षा पीयूष कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा और जिला ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि ‘खेलो झारखंड’ खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का बेहतरीन मंच प्रदान करता है। उन्होंने खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन कर अधिक से अधिक मेडल जीतने तथा जिले और राज्य का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पाकुड़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए जरूरी है और ऐसे आयोजन अनुशासन व टीम भावना को बढ़ावा देते हैं। इस मौके पर एपीओ, बीपीओ, शिक्षा विभाग के कर्मी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

img 20250910 wa00086341019051770402342

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर