राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): एएफसी क्लब के द्वारा शुक्रवार को हाथकाठी मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुई। प्रारम्भिक मैच में अमरभीटा टीम ने जितादो मिशन को एक गोल से हराया। खेल का शुभारंभ झामुमो जिला संगठन सचिव मुसलोद्दीन अंसारी ने फुटबॉल को किक मारकर किया। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के 16 टीम भाग ले रहा है। क्लब के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के नामीगिरामी टीम भाग ले रहा है। इसमे विजेता टीम को 50 हजार व उप विजेता को 40 हजार की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा।वही सेमी फाइनल में पहुंचे दो टीम को सात सात हजार की राशि दिया जाएगा। झामुमो जिला संगठन सचिव ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को निष्ठा व समर्पण भाव से खेला जाना है। जीवन के हर क्षेत्र में हारजीत लगा रहता है। इसको देखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर क्लब के सुमन सोरेन , संजय बास्की , जमीन सोरेन , सजदा अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


