Search

September 13, 2025 11:11 pm

फुटबॉल प्रतियोगिता में अमरभीटा टीम ने जितादो मिशन को हराया।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): एएफसी क्लब के द्वारा शुक्रवार को हाथकाठी मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुई। प्रारम्भिक मैच में अमरभीटा टीम ने जितादो मिशन को एक गोल से हराया। खेल का शुभारंभ झामुमो जिला संगठन सचिव मुसलोद्दीन अंसारी ने फुटबॉल को किक मारकर किया। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के 16 टीम भाग ले रहा है। क्लब के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के नामीगिरामी टीम भाग ले रहा है। इसमे विजेता टीम को 50 हजार व उप विजेता को 40 हजार की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा।वही सेमी फाइनल में पहुंचे दो टीम को सात सात हजार की राशि दिया जाएगा। झामुमो जिला संगठन सचिव ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को निष्ठा व समर्पण भाव से खेला जाना है। जीवन के हर क्षेत्र में हारजीत लगा रहता है। इसको देखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर क्लब के सुमन सोरेन , संजय बास्की , जमीन सोरेन , सजदा अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर