Search

September 30, 2025 8:35 am

लिट्टीपाड़ा में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय लिट्टीपाड़ा में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाले “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में बीडीओ ने कहा कि अभियान के तहत प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सघन स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच की जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर 30 से 40 लोगों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम हेतु बैठक स्थल और बैठने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया। जिन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मीटिंग हॉल उपलब्ध है, वहाँ कुर्सी या दरी की व्यवस्था की जाएगी, जबकि जिन केंद्रों में हॉल नहीं है, वहाँ वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अभियान से पूर्व सहिया, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर IEC के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं मोबीलाईजेशन सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक लाभुक इस अभियान से जुड़ सकें।वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा के प्रभारी चिकित्सक डॉ. मुकेश बेसरा ने बताया कि इस अभियान में विशेषज्ञ चिकित्सक, आयुष चिकित्सक, एएनएम, स्टाफ नर्स, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, पैरामेडिक्स, योग प्रैक्टिशनर, पंचायत प्रतिनिधि, जन आरोग्य समिति, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, आंगनबाड़ी सेविका, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, सहिया एवं डब्ल्यू. डब्ल्यू. सेविका सक्रिय रूप से शामिल रहेंगे। प्रखंड के सभी 24 स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से जांच और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के. सी. दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) आतिश कुमार भट्टाचार्य, पेयजल स्वच्छता के कनीय अभियंता जेम्स मुर्मू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ( स्वास्थ्य) ओमप्रकाश पांडे, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक JSLPS के जन्मजय बाउरी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर