लिट्टीपाड़ा: प्रखंड मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर जोरडीहा पंचायत के हरिपुर गांव में बरसात के मौसम में सड़क पर चलना दूभर हो गया है। आजादी के 77 साल बाद भी गांव की सड़क कच्ची बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। गांव के स्कूल टोला की सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीण बबलू टुडू ने कहा, “हम हर चुनाव में वोट देकर विधायक और सांसद चुनते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई भी गांव की हालत देखने तक नहीं आता।”
ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से गांव में पक्की सड़क बनाने की मांग की है।
