पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर त्योहारों के मद्देनज़र निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दुर्गापूजा से पूर्व बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त हो जानी चाहिए।।उपायुक्त ने कहा कि अनावश्यक लाइन कटिंग बिल्कुल न हो और बिजली की कमी की स्थिति में सबसे पहले क्रशर कनेक्शन काटे जाएं। दुर्गापूजा के दौरान किसी भी तरह की विद्युत दुर्घटना से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने का आदेश दिया गया।।उन्होंने निर्देश दिया कि अस्थायी तार और नए कनेक्शनों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा एनओसी की प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए।।बैठक में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को गति देने, आरडीएस व मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वल योजना के अंतर्गत छूटे सभी घरों को कनेक्शन देने और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य पूरे करने पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने साफ कहा कि त्योहारों में आम जनता को सुचारू बिजली उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
