Search

October 15, 2025 8:20 pm

15 नवम्बर से पाकुड़ को मिलेगी मेधा की सौगात, 10 मिल्क बूथों से मिलेगा शुद्ध दूध।

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को मेधा मिल्क बूथ अधिष्ठापन कार्यों की समीक्षा करते हुए 15 नवम्बर तक जिले में 10 बूथों को पूरी तरह संचालित करने का निर्देश दिया।।उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट एस.आई.पी के तहत जिले में 10 स्थानों पर मेधा बूथ स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें से 5 बूथ लगभग तैयार हो चुके हैं, जबकि शेष 5 पर तेजी से कार्य चल रहा है। सभी बूथों पर फ्रीजर, ब्रांडिंग सामग्री व अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नगर क्षेत्र में इन बूथों का राजस्व नगर परिषद द्वारा और ग्रामीण क्षेत्रों में अंचल अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा।
उपायुक्त ने भवन विभाग को सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में एक भी मिल्क बूथ नहीं है, जिससे लोगों को दिक़्क़त होती है। इन बूथों के संचालन से अब जिलेवासियों को मानक गुणवत्ता का दूध और दुग्ध उत्पाद आसानी से मिल सकेगा। मनीष कुमार ने स्पष्ट किया कि पाकुड़ को “मिल्क हब” के रूप में विकसित करने की दिशा में यह पहल एक बड़ा कदम है। बैठक में यह भी तय किया गया कि पशु सखियों और लाभुकों को क्लस्टर रूप में एक गाँव में समूहित कर चयन किया जाएगा, ताकि अधिक उत्पादन और उसका संचय सुगमता से किया जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर