प्रशांत मंडल
पाकुड/लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय में पोषण माह 2025 के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम “आदि कर्मयोगी अभियान” के अंतर्गत आयोजित किया गया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने बताया कि पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य पोषण ग्रामों और पंचायतों को सक्रिय कर कुपोषण के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि इस दौरान मोटापे से बचाव, चीनी और तेल की कम खपत, स्थानीय खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देना, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, और “पोषण भी पढ़ाई भी” जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम में महिलाओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं ने “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार, सही पोषण – देश रोशन” का नारा लगाकर उत्साह बढ़ाया। मौके पर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएँ, सहायिकाएँ और JSLPS की महिलाएँ उपस्थित रहीं।











