Search

October 15, 2025 8:20 pm

विधायक ने किया सरकारी मवेशी हाट परिसर में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने रविवार को हिरणपुर स्थित सरकारी मवेशी हाट परिसर में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। डीएमएफटी योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा जबरदहा मवेशी हाट के मुख्य द्वार से हिरणपुर चौक तक 480 मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है। विधायक ने फीता काटकर विधिवत इसका शिलान्यास किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण से विकास की एक नई दिशा तय होगी। झारखण्ड के हेमन्त सोरेन की सरकार सुदूर क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछा दी है। जो विकास की ओर अग्रसर है। अपनी प्राथमिकता को स्पष्ट करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क , बिजली , शिक्षा , पेयजल , खेल की विकास को लेकर सदैव प्रयास करते रहेंगे।जनता को बेहतर सुविधाएं मिले , इसके लिए निरन्तर कार्य की जा रही है। खेलकूद के माध्यम से युवाओ की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा। युवा सशक्तिकरण पर विशेष प्रयास की जा रही है। इस अवसर पर झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम , प्रखण्ड अध्यक्ष इसहाक अंसारी , जावेद आलम , रंजन साहा , सगीर अंसारी , गुलाम अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर