आदि कर्मयोगी अभियान से गांवों की तस्वीर बदलेगी – उपायुक्त।
प्रशांत मंडल
पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कुंजबोना पंचायत अंतर्गत डांगापाड़ा में आदि सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान जिले के 400 गांवों में सशक्त रूप से चलाया जा रहा है। सभी गांवों में विलेज एक्शन प्लान तैयार करने का कार्य जारी है। प्रत्येक गांव में सेवा केन्द्र का निर्माण पूरा हो चुका है और इन केन्द्रों पर नियमित बैठकें आयोजित हो रही हैं। उपायुक्त ने बताया कि अभियान का लक्ष्य 2030 तक गांवों की सभी आवश्यकताओं – कम्युनिटी एसेट, इंडिविजुअल एसेट और सर्विस डिलीवरी – को संतृप्त करना है। यह प्रयास गांव स्तर पर बने प्लान को ब्लॉक और जिला स्तर से जोड़कर एक मजबूत कार्ययोजना तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान का मूल मंत्र सेवा, संकल्प और समर्पण है, जिसके बल पर पाकुड़ जिला विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा संजय कुमार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

