पाकुड़िया प्रखंड के बीचपहाड़ी पंचायत के रामघाटी ग्राम में उपायुक्त मनीष कुमार ने ग्रामीण आदि सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामवासी, पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कहा कि गांव की शक्ति उसके लोग ही हैं। विकास तभी संभव है जब योजना, निगरानी और क्रियान्वयन ग्रामवासियों के हाथ में हो। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों और युवाओं के साथ मिलकर विलेज एक्शन प्लान पर चर्चा की और विजन डॉक्यूमेंट 2030 की रूपरेखा तैयार करने की पहल की।
इस केन्द्र के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन और सामाजिक न्याय से जुड़ी योजनाओं की जानकारी और सुविधा मिलेगी। यह केन्द्र ग्रामवासियों के लिए निर्णय लेने की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का मंच भी बनेगा। उपायुक्त ने सभी ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इसे केवल सरकारी कार्यालय न मानें, बल्कि इसे अपने विकास का घर मानकर “आदि कर्मयोगी अभियान” को सफल बनाने में सहयोग करें।

Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
