आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्रामीण विकास की रूपरेखा पर हुई विस्तृत चर्चा
ग्रामसभा से उभरेंगी विकास की नई दिशा: बीडीओ।
पाकुड़: आदि कर्मयोगी अभियान के तहत अमरापारा प्रखंड के अमरापारा संथाली पंचायत के संथाली गांव में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की उपस्थिति में आयोजित इस सभा में आने वाले वर्षों के लिए गांव के सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।ग्रामसभा में ग्रामीणों ने गांव में सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि विकास और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर अपनी-अपनी राय रखी। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में अमरापारा प्रखंड के कुल 10 पंचायतों के 61 चिन्हित गांवों में ग्रामसभा आयोजित की गई।यह कार्यक्रम 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चला, जिसका समापन अमरापारा संथाली गांव में हुआ।प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर भागीदारी के साथ योजनाओं की प्राथमिकता तय करना है। प्रत्येक गांव में ग्रामसभा के माध्यम से 2030 तक की विकास रूपरेखा तैयार की जा रही है, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुँचे। गांव के लोगों की जरूरतें और प्राथमिकताएं अब प्रशासनिक योजना का आधार बनेंगी।उन्होंने आगे कहा कि “ग्रामसभा में मिले सुझावों को संकलित कर पंचायत विकास योजना (GPDP) में शामिल किया जाएगा। अमरापारा प्रखंड के प्रत्येक गांव को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।सभा के अंत में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में तय किया कि आगामी महीनों में पेयजल सुविधा, आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मत, सड़क निर्माण और युवाओं के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण पर प्राथमिकता दी जाएगी।ग्रामसभा में प्रखंड के कई पदाधिकारी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जेएसएलपीएस की दीदियाँ और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
